नालंदा/मिथुन कुमार
नालंदा विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में जन सुराज पार्टी की ओर से ‘बिहार बदलाव संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने किया।
बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान शराबबंदी का मुद्दा मुख्य केंद्र में रहा। वक्ताओं ने कहा कि अगर राज्य में जन सुराज पार्टी की सरकार बनी, तो वे “एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को खत्म करेंगे।” सभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि “बिहार में विकास की जगह जातिगत जनगणना और अगड़ा-पिछड़ा की राजनीति पर जोर दिया जा रहा है। यहां उद्योग-धंधा स्थापित करने पर कोई चर्चा नहीं करता।” राबड़ी देवी के बिहार में बढ़ते अपराध संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि “बिहार में गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। अगर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, तो इसके लिए मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार हैं।”