लखीसराय/संतोष कुमार पाण्डेय
लखीसराय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरी टैंकलोरी पकड़ी है। जिसमें विभिन्न ब्रांड के लाखों रुपये की शराब है। पुलिस ने बताया कि टैंकलोरी में पेट्रोल की जगह शराब ढोई जा रही थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जमुई मोड़ से पकड़ा है। शराब को पेट्रोल टैंक में छुपाया था, ताकि किसी को शक न हो। वहीं पुलिस की सतर्कता ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ लिया। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
पुलिस की इस कार्रवाई से लखीसराय पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का पता चलता है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और जो लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और अवैध शराब की तस्करी में शामिल लोगों को कितनी सजा दिला पाती है। शराबबंदी वाले बिहार में जहां पुलिस तथा उत्पाद विभाग अपनी पूरी ताकत झोंक कर शराब बंदी कानून लागू करने की दिशा में कार्य कर रही है। वहीं शराब माफिया शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शराब के बड़ी खेप को आसानी से खपा रही है। मामला तब सामने आता है जब इसी प्रकार बड़ी खेप पुलिस के हाथ लग जाती है। शराब के इस बड़ी खेप को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि शराब माफियाओं का हौसला कितना बुलंद है।