पूर्णियां/मलय कुमार झा
सीमांचल के इलाके में सूखे नशे की गिरफ़्त में युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है।छोटे छोटे पुड़िया में ये ज़हर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में खपाया जा रहा है। शाम ढ़लते ही गली कूचे और कस्बे में स्मैक के धुएं का छल्ला उड़ने लगता है। नशे के इस खेल में मोटी कमाई कर तस्कर मालामाल हो रहे हैं और युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार में महिला से लेकर पुरूष तस्करों की लंबी फेहरिस्त है। नशे के सिंडिकेट का तार बंगाल से जुड़ा हुआ है।इसके मद्देनजर एसपी के निर्देश पर लगातार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में पूर्णिया पुलिस ने बाइस पैकेट में बंद स्मैक की बड़ी खेप बरामद की। दो तस्करों को स्मैक डिलीवर करने के पहले ही दबोच लिया गया। इसका बाजार मूल्य लगभग 22 लाख रूपये बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुलाब बाग टीओपी की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 2100.36 ग्राम स्मैक जब्त किया गया। एसपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक से दोनों स्मैक तस्कर बस के द्वारा बिहार बंगाल के बार्डर दालकोला तक पहुंचा था और वहां से ऑटो रिजर्व कर पूर्णियां के गुलाब बाग जीरो माइल आ रहा था। यहां अररिया के दो व्यक्ति को स्मैक की डिलीवरी की जानी थी लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि
पकड़े गए दोनों तस्कर इससे पहले भी दो बार स्मैक की डिलीवरी करने के लिए इसी जगह का इस्तेमाल किया था उन्होंने कहा कि पकड़ाये गये तस्करों ने कुछ और लोगों का नाम बताया है जो की स्मैक के धंधे में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि ये दोनों जिससे स्मैक खरीदते हैं उस मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी मिली है। इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जबकि अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अररिया के तस्कर 200 से 300 रूपये की पुड़िया बनाकर इसे बाजार में बेचता था। गिरफ्तार स्मैक तस्करों में कालियाचक निवासी मोहम्मद सईदुल शेख और अतिउल शेख शामिल है जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।