जहानाबाद/संतोष कुमार
जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी पंचायत अंतर्गत लाल से बीघा गांव में मामूली विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई की एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वही पीट-पीट कर चार लोगों को घायल कर दिया गया। घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिंता देवी नामक एक महिला को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। विकास कुमार, नितीश कुमार और कामेश्वर यादव का जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
क्या हुआ था ये भी जानिए
गांव से पहले एक पुल है जिस पर गांव के बच्चे स्नान करने जाते थे। कल यादव जिनकी हत्या हुई उनके परिवार के लोगों ने पुल पर गेहूं पसारा हुआ था सूखने के लिए। आरोपी दिलीप सिंह के परिवार के कुछ लड़कों ने गेहूं हटाने को कहा। महिला ने कहा कि अभी मेरे गोद में बच्चा है थोड़ी देर बाद गेहूं हटा लिया जाएगा। इसी बात को लेकर मंगलवार को तो तू तू मैं मैं और बहस हुई थी। कल्प थाना को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कर दिया था। बुधवार की सुबह बताया जा रहा है कि एक दिन पहले की घटना से खार खाए दिलीप सिंह के परिजनों ने केल यादव और उनके भाई की खेत से लौटने के दौरान पिटाई कर दी। दोनों तरफ के लोग जुटे और फिर लाठी डंडा चलने लगा जिसमें चोट लगने से कईल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद कल्प थाने की टीम के साथ ही पांच अन्य थानों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में लोगों को समझाने का प्रयास किया जानेलगा। सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास हुई घटना के बाद 10:00 तक शाम को नहीं उठाया जा सका था। पीड़ित परिवार के लोग सपा और विधायक को बुलाने की मांग पर अड़े थे।