गौरापुर गांव की घटना, बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में करंट की चपेट में आए मेघू रविदास, हालत गंभीर

जहानाबाद/संतोष कुमार

जहानाबाद, जिले के लरसा पंचायत अंतर्गत गौरापुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में काम कर रहे किसान मेघू रविदास करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब खेत के पास लगे एक पेड़ से खगड़ा (सूखा पत्ता या डाली) टूटकर नीचे गुजर रही बिजली की तार पर गिर गया। इससे तार टूटकर खेत में गिर गया और वहीं मौजूद मेघू रविदास उसके संपर्क में आ गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगने के बाद लगभग 10 मिनट तक मेघू रविदास खेत में ही पड़े रहे। करंट की वजह से किसी की हिम्मत नहीं हुई कि तुरंत उन्हें छू सके। जैसे ही स्थिति थोड़ी सामान्य हुई, ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें हटाया और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और गहन निगरानी में इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा
घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि खेतों और गांवों के आसपास लंबे समय से बिजली की तारें लटक रही हैं, जिसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग खेतों और आबादी क्षेत्र के आसपास की सभी जर्जर और लटकती तारों की तत्काल मरम्मत कराए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न हों।

प्रशासन से मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने घायल मेघू रविदास के परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग भी की है। साथ ही बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।फिलहाल, बिजली विभाग और प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025