चार नेपाली व्यक्ति अवैध रूप से घुसने की कोशिश करते SSB के हंथे चढ़े

मधुबनी/मोहम्मद करीमुल्लाह

करीब 10am, नेपाल बोर्डर के पास SSB चेकपोस्ट पे 4 व्यक्ति चेकपोस्ट की सड़क से ना होकर बगल की कच्चे रास्ता से आने का प्रयास कर रहे थे. SSB के 2 जवान वहां थे. जब उन्होनें रोका तो इन लोगों ने SSB जवान के साथ लड़ाई करली . SSB जवान ने आत्मरक्षा में एक राउंड हवाई फायरिंग का प्रयास किया । SSB के एक जवान को सिर पे चोट , एक को दाहिने हाथ में चोट लगी है। उपद्रव करने वाले एक आदमी को कमर के पास गोली लगी है जिसे इलाज हेतु dmch रेफर किया है । स्थिती सामान्य है। विधि व्यस्था की कोई समस्या नहीं है। CCTV से सभी उपद्रव करने वाले की पहचान कर ली गई है। बासोपट्टी पुलिस ने एक गिरफ्तारी करली है। SSB, CO ,Sdm ,sdpo ,ci ,sho, qrt, सभी घटनास्थल पे तुरंत पहुंच गए थे। जांच एवं FIR दर्ज़ की जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025