पूर्णियां/मलय कुमार झा
आधुनिक भागम भाग और मोबाइल के युग में प्यार इकरार तकरार के साथ रिश्ते में दरार आ रही है। सोशल मीडिया के दौर में अगले पल कौन किसे दिल दे दे कोई नहीं जानता। आपने ये फिल्मी गाना जरूर सुना होगा प्यार करने वाले कभी डरते नहीं जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं। पति पत्नी और वो की लव मिस्ट्री की बताएंगे हिस्ट्री। बने रहिये हमारे साथ हम आपको सुनाते हैं प्यार की ट्रैंगल लव स्टोरी।पूर्णियां के गुलाब बाग सिकंदरपुर निवासी मोहम्मद एखलाक के पुत्र अतहर चांद और मुस्कान परवीन के बीच की प्रेम कहानी है। 13 मई 2023 को धूमधाम से दोनों की शादी हुई थी। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था मगर प्यार के इस खेल में कुछ दिन के बाद जब मिशो के डिलीवरी ब्वाय की इंट्री हुई तो प्रेम के रिश्ते में दरार आ गई। पत्नी से बेइंतहा मुहब्बत करनेवाला पति अपनी ही पत्नी पर लक्ष्मण रेखा की लकीर खींच दी। पति ने अपनी पत्नी पर प्रभात कॉलोनी निवासी अमन कामती के साथ लव अफेयर की बात कह कर बखेड़ा कर दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अतहर चांद पड़ोस में रहनेवाली महिला की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए जीएमसीएच पहुंचा।इस दौरान अतहर चांद अस्पताल परिसर में मोबाइल से बात कर रहा था कि अचानक तीन बाइक पर सवार बदमाशों को आते देखा। इस क्रम में एक बदमाश पिस्टल निकालते हुए आगे बढ़ा मगर उसके पहले ही अतहर जान बचाकर भागा और शोर मचाने लगा। जबतक लोग इकट्ठा हुए सभी बदमाश वहां से भाग निकला। इस दौरान अतहर ने फायरिंग करनेवाले युवक को पहचान लेने का दावा करते हुए अमन पर गोली चलाने का आरोप लगा दिया। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती है
मुझे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मरवाना चाहती है।जबकि अमन का कहना है कि ये बेबुनियाद आरोप है। अगर कोई प्रमाण है तो उसे सामने लाएं। अतहर ने अपनी पत्नी मुस्कान पर अमन के साथ लव एंगल जोड़कर पूरे घटनाक्रम को दूसरी तरफ मोड़ दिया। इससे संबंधित फोटोग्राफ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।वहीं मुस्कान प्रवीण ने कहा कि अमन सिर्फ मेरे बचपन का दोस्त है। दोस्त की हैसियत से बातचीत होती है। इसके अलावा उससे मेरा कोई रिश्ता नाता नहीं है। मुस्कान परवीन ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहता है। मेरी सास और परिवार के लोग बुरा बर्ताव करते हैं। मेरे पति मेरे दोस्त अमन पर गलत संबंध का आरोप लगा रहे हैं। इससे संबंधित फोटो होने की बात कह अफवाह भी उड़ाया जा रहा है। ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं है सिर्फ मुझे बदनाम किया जा रहा है। मुझे रास्ते से हटाने के लिए पति ड्रामेबाजी कर रहा है ताकि मैं दबाव में आकर आत्महत्या कर लूं और वो चैन की जिंदगी जी सके। ये मामला न्यायालय तक जा पहुंचा है। इसके संबंध में मुस्कान ने थाने में भी आवेदन दिया मगर कोई कार्रवाई न होता देख एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है।