कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल की युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। सबसे हैरानी की बात ये रही कि जब पीड़िता इंसाफ की उम्मीद लेकर पंचायत पहुंची, तो वहां उसे न्याय के बजाय ताने और धमकी मिली। घटना 19 जुलाई की है। घर में अकेली थी युवती, तभी गांव का ही एक युवक उसके घर में जबरन घुस आया। हवस की आग में अंधे युवक ने बंद कमरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के शोर मचाने पर जब आस-पड़ोस की महिलाएं दौड़ीं, तो आरोपी मौके से फरार हो गया।डरी-सहमी पीड़िता ने जब परिजनों को आपबीती सुनाई, तो मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा। लेकिन सरपंच पति ने पंचायत बिठाकर न्याय देने के बजाय पीड़िता को ही डांटकर भगा दिया। ग्रामीण दबाव और सामाजिक शर्मिंदगी से टूट चुकी युवती आखिरकार पुलिस की शरण में पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। अब बड़ा सवाल ये है क्या पंचायतें न्याय की जगह अन्याय का अड्डा बनती जा रही हैं और कब थमेगा बेटियों पर हो रहे जुल्मों का सिलसिला।