कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार फलका थाना क्षेत्र के निसुन्दरा गांव में एक पुलिस वाहन ने चार साल के मासूम को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चा इसराफिल का पुत्र सफीक बताया जा रहा है। स्थानीय लोगो के मुताबिक पुलिस की गाड़ी एक दूसरे वाहन को टोचन कर ले जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। मासूम की चीख-पुकार सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया।हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने कोढ़ा-फलका सड़क मार्ग को घंटों जाम रखा और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित भीड़ ने चालक की पिटाई भी कर दी। घायल सफीक को पहले फलका सीएचसी और बाद में बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।