अगस्त में उड़ेगा विमान पीएम के आने का अनुमान सांसद पप्पू यादव ने एयरपोर्ट की प्रगति का लिया जायजा

पूर्णियां/मलय कुमार झा

 

पूर्णियां में सिविल एयरपोर्ट का सपना अब साकार होनेवाला है। प्लेन पकड़ने के लिए लोगों को अब बागडोगरा और दरभंगा नहीं जाना होगा। इसको लेकर त्वरित गति से काम को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की टीम लगातार मानिटरिंग कर रही है। आगामी पंद्रह अगस्त तक एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार होने की संभावना है। इसके बनने से कोसी सीमांचल सहित कुल 19 जिले के लोगों को लाभ होगा। एयरपोर्ट के शुरू होने से विकास का नया द्वार खुलेगा। जानकार सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा।इसके मद्देनजर पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एयरपोर्ट निर्माण कार्य प्रगति का जायजा लिया। सांसद ने हर जगह पहुंचकर तमाम गतिविधियों का जायजा लिया। इस क्रम में इंजीनियर की टीम से कई सवाल जवाब भी किया। कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य करने का निर्देश दिया। पप्पू यादव ने कहा कि मेरे लिए यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं, बल्कि पूर्णिया और कोसी-सीमांचल की सपनों की उड़ान का प्रतीक है। सांसद ने कहा कि इंडिगो और संबंधित विभाग ने यहां आकर आवश्यक सर्वेक्षण किया है। यहां से हैदराबाद, बंगलौर, दिल्ली और मुंबई के लिए दरभंगा मॉडल पर तत्काल उड़ान सेवा शुरू किया जाय। पप्पू यादव ने कहा कि इस संबंध में मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री से भी बातचीत की है इस पर तत्परता और सकारात्मक रुख दिखाया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह भी जानकारी मिली है कि एप्रन निर्माण का ठेका गलत एजेंसी को दिया गया है, जिसकी जांच के लिए मैंने मंत्रालय को पत्र लिखा है और पूरे मामले पर मेरी सीधी नजर बनी हुई है। हमारा लक्ष्य है कि 17 अगस्त या 1 सितंबर 2025 से पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू हो जाए। सांसद ने कहा कि मेरा संकल्प है कि पूर्णिया को दुनियां से जोड़ा जाय इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर नेशनल हाईवे और रेलवे के कई बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले दिनों में धरातल पर उतरते नजर आएंगे। यह सिर्फ एक उड़ान नहीं, यह एक क्षेत्र की संभावनाओं और विकास की नई राह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025