जहानाबाद में बारिश के बाद बढ़ा जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा

कई ग्रामीण सर्पदंश के शिकार सदर अस्पताल में पहुंचे दर्जनों मरीज, डॉक्टरों ने किया सतर्क रहने का आग्रह

जहानाबाद/संतोष कुमार

जहानाबाद, जिले में रात हुई बारिश के बाद उमस भरे मौसम और अत्यधिक जलजमाव के चलते ग्रामीण इलाकों में सांप और बिच्छुओं के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके चलते कई गांवों से सर्पदंश (सांप के काटने) की शिकायतों के साथ दर्जनों मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्थिति अत्यधिक जलजमाव के कारण बनी है, जिससे सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव घरों के आसपास और सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार पानी जमा होने से खेत, गलियों और घरों के किनारे इन जीव-जंतुओं का बसेरा हो गया है, जिससे लोग खासकर महिलाएं और बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बीते 24 घंटे में सर्पदंश के कई गंभीर मामले सामने आए हैं, जिनमें से कुछ मरीजों की हालत चिंताजनक थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से स्थिति काबू में आ गई। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें,घर के आसपास साफ-सफाई रखें,और जलजमाव को जल्द हटाने का प्रयास करें।

प्रशासन से की गई मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने और सांप-बिच्छू भगाने वाली दवाओं के छिड़काव की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।जहानाबाद में हर साल बरसात के समय इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बार जलजमाव और उमस के कारण स्थिति अधिक गंभीर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025