मनरेगा कर्मी के साथ हमले पर जल्द हो गिरफ्तारी

पोटका प्रखंड अंतर्गत पौड़ाडीह पंचायत के खैरपाल गांव में बिगत दिनों प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने गए पौड़ाडीह पंचायत के मनरेगा कर्मी सुमंत सीट के साथ गांव के रघुनाथ पाल एवं उनके दो बेटों ने गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की शुरू कर दी।सुमंत सीट ने बताया बारी बारी से लाभुकों का सर्वे का काम किया जा रहा था तभी रघुनाथ पाल आकर बहसबाजी करना शुरू कर दिए तो मैने थोड़ी देर में सर्वे कर देने की बात कही और में अन्य लाभुक का सर्वे कर रहा था तभी रघुनाथ पाल के बेटे के द्वारा अचानक मुझे धक्का दे दिया गया और में जमीन में गिर पड़ा तभी पिता एवं पुत्रों ने आपत्तिजनक गाली के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। जिसकी शिकायत कोवाली थाना में दर्ज कराई गई है।

बतादें इस घटना के बाद पोटका प्रखंड के सभी विभागों के कर्मियों में आक्रोश देखी जा रही है। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पोटका प्रखण्ड सभागार में बैठक की गई। बैठक में इस घटना की सभी विभाग के कर्मियों ने कड़ी निंदा की है एवं सभी ने असुरक्षा की माहौल में क्षेत्र में कार्य नहीं करने और जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक क्षेत्र में किसी भी तरह का कार्य के लिए क्षेत्र नहीं जाने का निर्णय लिया। इस बैठक में सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर ,प्रखंड समन्ययक आदि ने प्रधानमंत्री आवास के सर्वे का कार्य कर रहे कमी के साथ मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की है।

प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने कहा क्षेत्र में बिना सुरक्षा का कार्य करना मुश्किल है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है अभिलंब आरोपी की गिरफ्तारी हो अन्यथा बिना सुरक्षा के किसी भी तरह का कार्य के लिए क्षेत्र में नहीं जाएंगे कोई भी विभाग के कर्मी।इस अवसर पर सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates