गया/अभिषेक कुमार
देशभर में वक़्फ संशोधन बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है वही वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार जवाब तलब किया है।
वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को शामिल करने पर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम ने भी इस विधेयक में गैर मुस्लिम के शामिल करने का विरोध किया है उन्होंने कहा कि वक्फ बिल गलत पारित नहीं हुआ है माझीं ने कहा कि लेकिन वक्फ में गैर मुस्लिम को शामिल करने से उन्हें आपत्ति है इसमें गैर मुस्लिम को शामिल करना सही नहीं है और वह इसके लिए आखिरी सांस तक लडेंगे , जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह से हिंदू संस्था में कोई मुसलमान शामिल नहीं हो सकता ठीक उसी तरह मुसलमान की संस्था में गैर मुस्लिम को शामिल करना सही नहीं और यह ऐकतरफा कानून है उसमे संसोधन होना चाहिए,