जारी आंकड़ों ने चौंकाया, दिल्ली में इस साल 80 फीसदी बढ़े अपराध।

दिल्ली में 2025 के शुरुआती तीन महीनों में मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। वहींआबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में 80 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से मिली है। आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी से 31 मार्च 2025 के बीच दिल्ली में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 2,496 मामले दर्ज किए गएजबकि इसी अवधि में 2024 में कुल 1,382 मामले दर्ज किए गए थे।

 

इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के उल्लंघन के मामले 257 से बढ़कर 544 हो गए। दिल्ली में रोजाना औसतन छह मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले भी बढ़े हैंजो पिछले साल के 957 से बढ़कर इस साल 1,049 हो गए हैंजबकि जुआ के मामले 2024 के 677 से बढ़कर 1,018 हो गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया अपराध में यह बढ़ोतरी प्रवर्तन कार्रवाई में बढ़ोतरी के कारण हुई है। 

 

आंकड़ों के मुताबिक शस्त्र अधिनियम और जुआ अधिनियम सहित अलग-अलग कानूनों के तहत दर्ज अपराधों में भी बढ़ोतरी हुई है। 2025 के शुरुआती तीन महीनों में 6,836 मामले दर्ज किए गए हैंजो 2024 में इस अवधि में 4,143 मामलों और 2023 में दर्ज 4,080 मामलों से काफी अधिक हैं। अधिकारी ने कहा कि आबकारी और एनडीपीएस मामलों में वृद्धि पुलिस के सक्रिय प्रयासों और अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ अभियानों की सफलता को दर्शाती है। 

 

पुलिस इसके लिए शहर में निगरानी उपकरणों और मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक दर्ज अपराधों के कुल मामलों में मामूली गिरावट देखी गई है। यह पिछले साल के शुरुआती तीन महीने में दर्ज 24,226 मामलों से बढ़कर इस साल इस अवधि में 27,066 हो गए हैं । हालांकि घरों में चोरी की घटनाएं 3,644 से घटकर 3,578 हो गईं। मोटर वाहन चोरी की घटनाएं भी काफी हद तक अपरिवर्तित रहीं, 2025 में 9,070 मामले दर्ज किए गए हैं।

  • नेहा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates