Location Begusarai
Ravi Shankar Sharma
बेगूसराय /शंकर शर्मा
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आज 51वी पुण्यतिथि एक तरफ जहां पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है तो वहीं उनके पैतृक जिले एवं पैतृक गांव बेगूसराय के सिमरिया में भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।
आज उनके पुण्यतिथि के मौके पर बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष , सहित बरिय पदाधिकारियों एवं आम लोगों ने दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सर्वप्रथम दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया पंचायत भवन एवं सिमरिया पुस्तकालय पर दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात जीरोमाइल गोलंबर स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया एवं उसके बाद जिले के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय एवं दिनकर कला भवन में भी दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।