कटिहार/ रतन कुमार
पूर्व आईपीएस और हिंद सेवा के संस्थापक शिवदीप लांडे अपनी पदयात्रा के क्रम में कटिहार पहुंचे। उन्होंने सालमारी से इस पदयात्रा की शुरुआत की जहां शहर में शहीद चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों से रूबरू हुए, इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और क्षेत्र की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। लांडे को सड़क पर देख युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मीडिया से बात करते हुए लांडे ने बिहार की बदहाल व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। करोड़ों की योजनाएं बनने के बावजूद उनका लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। खाकी से खादी में बदले पूर्व आईपीएस लांडे कहते हैं कि उनके चमड़ी में खाकी है वह बदलेगा नहीं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही। वही पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की।