गौशाला फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा – तारिक अनवर

 

सांसद ने निर्माणाधीन गौशाला फ्लाई ओवर का किया निरीक्षण

जनता की दुःख-परेशानी से नहीं है सरकार को कोई मतलब – सांसद

कटिहार/ रतन कुमार

सांसद तारीक अनवर ने गौशाला में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात किया। स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए निर्माणाधीन फ्लाई ओवर को लेकर हो रहे परेशानी को भी सुना जिसको लेकर सांसद ने संबंधित पदाधिकारी से भी बातचीत किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान सांसद तारीक अनवर ने कहा कि गौशाला फ्लाई ओवर का कार्य लंबे समय से बंद हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। खासकर स्थानीय लोगों को धूल- मिट्टी उड़ने की वजह से और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में भी दार्जिलिंग में आयोजित रेलवे की बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया हैं और आज एक बार फिर से डीआरएम एवं निर्माण कार्य करवा रहे संबंधित कंपनी के पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द इसे पूरा करने का निर्देश दिया हैं। सांसद ने कहा कि लंबे समय से कार्य बंद पड़ा हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं लेकिन बिहार सरकार और केंद्र सरकार को जनता की परेशानी और तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं हैं खैर जल्द से जल्द जनता की परेशानी दूर हो इस पर कार्य किया जाएगा और जल्द से जल्द निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का कार्य पूरा होगा ऐसी उम्मीद है। वहीं सांसद के निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों ने भी सांसद के पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उम्मीद है कि जल्द फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरू होगा और जल्द कार्य पूरा होगा जिससे सभी की परेशानी दूर होगी। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अलावा दिलीप विश्वास,प्रीतम चक्रवर्ती,अवधेश मंडल सहित कई कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates