ट्रेन से कटकर दंपत्ति की दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

कटिहार/ रतन कुमार

कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से एक दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आजमनगर-कुमेदपुर रेलखंड के बरहट रेलवे गेट के पास हुआ। मृतकों की पहचान पंचकोणीय गांव के मोहम्मद सजाऊल और उनकी पत्नी रूबेदी खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए ई-रिक्शा से सालमारी ले जा रहे थे। जैसे ही वे बरहट रेलवे गेट पर पहुंचे, फाटक बंद था। समय बचाने की कोशिश में दोनों पति-पत्नी ई-रिक्शा से उतरकर पैदल रेलवे ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार मालगाड़ी ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी है। रेलवे प्रशासन की लापरवाही और लोगों की जल्दबाजी की यह घटना फिर एक बार चेतावनी देती है कि बंद फाटक पार करना जानलेवा हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates