साहिबगंज:- शहर के स्टेडियम रोड स्थित सदर अस्पताल के समीप छोटू महाराज शिने कैफे सिनेमा हॉल का उद्घाटन बुधवार की शाम छह बजे होगा। इस सिनेमा हॉल के उद्घाटन के अवसर पर सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद मुख्य अतिथि होंगे।
छोटू महाराज शिने कैफे सिनेमा हॉल के प्रबंधक अनंत यादव, अंकुर कुमार गुप्ता और दीपक गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल का उद्घाटन बुधवार की शाम को होगा और इसमें शहर के लोग शामिल होंगे।
छोटू महाराज शिने कैफे सिनेमा हॉल के खुलने से शहरवासियों को एक नई सुविधा मिलेगी। अब वे अपने शहर में ही अच्छी फिल्में देख सकेंगे और मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे।
- NIHAL SAH