गोड्डा/पोड़ैयाहाट :- प्रखंड ब्लॉक के सभा भवन में ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू व विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने कहा कि यह कार्यशाला स्कूल रूआर 2025 अभियान के तहत की गयी है। इसका उद्देश्य जिले के सभी बच्चे, विशेष रूप से वे जो स्कूल छोड़ चुके हैं, को वापस स्कूल में लाया जाये। ड्रॉपआउट बच्चों को वापस स्कूल में लाना व उन बच्चों को चिह्नित करना और उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करते हुए शिक्षा के महत्व और ड्रॉप आउट के नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक करने पर बल दिया। स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करने के साथ ही अभिभावकों और बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया और संबंधित जानकारी दी गयी। बताया कि विभाग बच्चों को स्कूल से जुड़े रहने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेगा। इस दौरान बीपीएम मरियम सोरेन, गोपाल ठाकुर स र सहित अन्य अन्य मौजूद थे।
- NIHAL SAH