मोतिहारी/सोहराब आलम
मोतिहारी के सुगौली में छपवा- रक्सौल मुख्य मार्ग में रक्सौल की ओर जा रही अहले सुबह एक तेल टैंकर बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर रोड़ से निचे खेत में पलट गई। वहीं भरें टैंकर से तेल गिरने लगा आस-पास के लोग देखते हैं घंटों तेल लुटने वालों को होड़ लग गई। तेलभरने की जानकारी होते ही लोग फूले नहीं समाए। वह तेल लेने के लिए अपने-अपने घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लग। धीरे-धीरे यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते तेल लेने वाले लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और घर ले जाने में जुट गए। मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। ग्रामीणों ने इसकी जमकर लूट की।