राजमहल में होमगार्ड जवान की अचानक मौत

 

__________

 

राजमहल :- अनुमंडल अस्पताल में होमगार्ड के तौर पर सेवा दे रहे जीतू कुजूर की अचानक मौत हो गई। वह जमालपुर गांव के निवासी थे और अनुमंडल अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे थे।

 

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल में उनकी ड्यूटी थी, लेकिन दोपहर के लगभग 12:00 बजे उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से अपना इलाज कराया और प्रभारी उपाधीक्षक से छुट्टी लेकर घर चला गया।

 

रात के लगभग 1 से 2:00 बजे उनकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई, जिससे उनकी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से परिजन सहित उनके साथ काम करने वाले सहयोगी होमगार्ड के जवान शोक में डूब गए हैं।

 

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के कर्मियों और सहयोगी होमगार्ड जवानों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। अस्पताल के कर्मियों के बीच शोक की लहर है।

 

मृतक जीतू कुजूर ने अपने पीछे माता-पिता सहित पत्नी प्रेम बाड़ा, दो पुत्री एकनोशी कुजूर 6 वर्षीय और इस्पीहा कुजूर 4 वर्षीय को छोड़ गया है। परिजनों ने बताया कि रिश्तेदार और दूर दराज रहने वाले सभी के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates