अररिया/श्रवण कुमार
अररिया जिला पदाधिकारी, अनिल कुमार के दिशा निर्देश में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल सफल रहा है। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति जैसे हालातों से निपटने की तैयारी को परखना था, जो पूरी तरह सफल रहा है।
सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत आज शाम 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक अररिया में ब्लैक आउट किया गया। इसमें जिलेवासियों का भरपूर सहयोग रहा। निर्धारित समय शाम 07:00 बजे एक सायरन बजने के साथ ही लाइट बंद कर दी गई। इस दौरान आम लोगों के द्वारा भी अपने घरों/दुकानों/ प्रतिष्ठानों की सभी बत्तियाँ बन्द रखी गई।रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था यथा-बैट्री, इन्वर्टर, मोबाईल का टॉर्च लाईट, स्क्रीन लाईट, सौलर लाईट आदि को भी बन्द कर दिया गया था। चारों ओर सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा था। लोग अपने घरों के अंदर सुरक्षित स्थान पर थे।सड़क पर चलने वाले सभी वाहन भी अपने स्थान पर रूक गई और वाहन की लाइट भी बंद कर दी गई थी। इस क्रम में जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर उपस्थित थे।ब्लैकआउट की स्थिति के उपरांत मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अररिया टाउन में इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जागरूक एवं भविष्य में उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में स्वयं को तैयार रखने के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया है, जो सफल रहा है। निर्धारित समय पर सायरन बजते ही ब्लैकआउट की स्थिति बनी।उन्होंने कहा कि यह केवल एक रिहर्सल है, किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, सहित बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।