संजय दास के हत्यारे का जल्द गिरफ्तारी हो, निकाला गया प्रतिवाद मार्च

उदय यादव के हत्या आरोपी को गिरफ्तार करो!

 

गिरिडीह: भाकपा-माले ने ताराटांड़ थाने के पुलिस कर्मियों की लापरवाही और द्वारा बोरिंग वाहन के चालक संजय दास को पीट पीट कर हत्या करने वाले के विरोध में पपरवाटांड़ माले कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। बगोदर के पूर्व विधायक कामरेड विनोद कुमार सिंह, धनवार के पूर्व विधायक कामरेड राजकुमार यादव और पार्टी के जिला सचिव कामरेड अशोक पासवान,किसान नेता पूरण महतो,सीताराम सिंह,राजेश सिन्हा मनूवर हसन बंटी के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचा। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि कुछ दिन पहले धनवार में एक मामूली विवाद में उदय यादव की हत्या कर दी गई आज तक हत्या आरोपी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले को लेकर धनवार की जनता सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं और कल ताराटांड़ थाने के पुलिस कर्मियों ने संजय दास को पीट पीट कर मार डाला है जैसा कि बयान आ रहा है, पुलिस के चंगुल से जान बचाकर भागे खलासी और मृतक के परिजन कह रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन मामले को लेकर गंभीर नहीं है। पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायक कामरेड राजकुमार यादव ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि धनवार के उदय यादव के नामजद हत्या आरोपी जो खुले आम धूम रहे हैं उनकी गिरफ्तारी नही होती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे जनता जल्द निर्णय लेगी , इधर ताराटांड़ थाने में संजय दास की हत्या जो किया है,जांच कर हत्या का मुकदमा दर्ज नही किया गया तो माले आंदोलन करेगा।

माले के जिला सचिव अशोक पासवान और माले के वरिष्ठ नेता सीताराम सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग को सचेत करने की आवश्यकता है,लगभग सभी इलाकों का हाल बेहाल है।

माले नेता पूरण महतो और माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि 50% थाना दबे कुचले, अल्पसंख्यक, आदिवासियों,कमजोर लोगों पर अत्याचार करता है,वही पूंजीपतियों और भू माफिया से बढ़िया से बात करता है,दोहरी नीति को बर्दास्त नहीं किया जायेगा,ऐसे अफसर को चिन्हित कर सस्पेंड करने की जरूरत है।

*पुलिस अधीक्षक बिमल कुमार* से पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक विनोद सिंह,जिला सचिव अशोक पासवान, सीताराम सिंह,पवन महतो, राजेश सिन्हा, मनूवर हसन बंटी ने भेट कर ज्ञापन दिया और सभी विषयों पर विस्तार से बात किया 25 लाख मुआवजा और नौकरी की बात कही ज्ञापन में,पुलिस अधीक्षक ने सभी विषयों पर कहा जल्द सभी शिकायतों पर कार्य तेजी से किया जायेगा,कहा कि कोई भी दोषी होंगे उसको दंड मिलेगा इस कार्रवाई में ताराटांड़ पुलिस की लापरवाही है फिलहाल तीन को सस्पेंड किया गया है आगे जांच के उपरांत जल्द हत्यारे को पकड़ेंगे।

भाकपा-माले के जिला सचिव कामरेड अशोक पासवान, प्रीति भास्कर,पवन महतो, मुस्तकीम अंसारी ने कहा है कि राज्य सरकार आदिवासियों, दलितों की सुरक्षा का तनिक भी ख्याल रखते तो आज सरेआम दलितों, आदिवासियों की हत्या नहीं होती , थाने में जनता के सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी, संजय यादव की हत्या करने वाले को जल्द सजा मिलेगी।

पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और राजकुमार यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक के बुलावे पर उनसे से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संजय दास के हत्या का आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, उदय यादव के नामजद हत्या आरोपी अभियुक्तों की तुंरत गिरफ्तार करने, मृतक संजय दास और उदय यादव के आश्रितों को तुंरत 25 – 25 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग रखीं गई है। पुलिस अधीक्षक ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया है कि जांचोपरांत दोषी पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच को प्रभावित नही कर पाए तत्काल आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उदय यादव के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत हैं जल्द ही वे लोग कानून के गिरफ्त में होंगे। 

 प्रतिवाद मार्च में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पुरन महतो, भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह, पवन महतो, जिला कमेटी सदस्य प्रीति भास्कर, शंकर पाण्डेय, महताब अली मिर्जा, रामलाल मुर्मू, कन्हैया पाण्डेय, के अलावे पार्टी के प्रखंड सचिव, मसूदन कोल्ह, गाण्डेय प्रखंड, दारा सिंह,हिमांशु शेखर सिंह, किशोर राय, राजकुमार राय, तबारक खान, एकराम अंसारी, दिलीप राय, चुन्नू, कन्हैया सिंह, नौसाद आलम, मजहर अंसारी,बबलू खान किशोर राय,हुबलाल राय, सूदन कोल,राजन तुरी,दिलचंद कोल,मोहन कौल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिवाद मार्च में शामिल थे।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates