विकास के स्वर्णिम दौर में बिहार :- संजय झा

जनता को मिला हक, विकास के नए युग में बिहार
प्रधानमंत्री के दौरे से लोगों में उत्साह, सेना की कार्रवाई पर जताया गर्व

मधुबनी/मोहम्मद करीमुल्लाह

झंझारपुर। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो लाभ लोगों को मिला है, वह किसी एक व्यक्ति की देन नहीं, बल्कि यह आम जनता का यूनिवर्सल अधिकार है। इसी सोच के साथ लोगों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले के दौर की तुलना में आज बिहार में रोड और बिजली की हालत में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। “पुराने समय में जब लोगों से पूछते थे तो सबसे ज्यादा शिकायत सड़क और बिजली को लेकर होती थी, लेकिन अब शिकायत नहीं, संतोष दिखता है। रोड की हालत बेहतर है और बिजली भी लगातार मिल रही है।” उन्होंने कहा कि बिहार अब एक नए युग में प्रवेश कर चुका है।

फ्लैशबैक से तुलना करते हुए विकास की रफ्तार को सराहा
संजय झा ने कहा कि अगर हम पीछे लौटकर देखें तो साफ नजर आता है कि कैसे पहले सड़क, बिजली और कानून-व्यवस्था की हालत जर्जर थी। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। उन्होंने वेस्टर्न कोसी नहर परियोजना का विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

बिहारियों का गौरव बढ़ा, सेना को दिया धन्यवाद
प्रेस वार्ता में संजय झा ने पहलगाम में हुई आतंकी वारदात पर गहरा दुख जताते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, “जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला था, लेकिन हमारी सेना ने आतंकवादियों को माकूल जवाब दिया।” उन्होंने सेना के शौर्य को सलाम किया और कहा कि आज देश की 140 करोड़ जनता सरकार और सेना के साथ है।

घरेलू रोजगार की ओर बढ़ता बिहार
उन्होंने अफसोस जताया कि अब भी कई बिहारी पंजाब, केरल जैसे राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि बिहार में अब उद्योग और कृषि क्षेत्र में सतत विकास हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को घर पर ही रोजगार मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई युवा सिविल सेवा पास करता है और देश सेवा करता है, तो वह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates