सुरक्षा को लेकर कटिहार रेलमण्डल अलर्ट मोड पे

सुरक्षा को लेकर कटिहार रेलमण्डल अलर्ट मोड पे, रेल एसपी ने किया कटिहार स्टेशन का निरक्षण, डॉग स्क्वाड टीम भी साथ में मौजूद

कटिहार/रतन कुमार

कटिहार रेलमंडल में सुरक्षा को लेकर रेल एसपी हरि शंकर कुमार के निर्देश पर रेल पुलिस और आरपीएफ द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर प्रवेश और निकासी प्वाइंट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रियों को बैग स्कैन कराने के बाद ही स्टेशन में प्रवेश दिया जा रहा है। स्टेशन और रेल क्षेत्र में निगरानी बढ़ाकर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

रेल एसपी हरि शंकर कुमार ने आरपीएफ अधिकारियों के साथ कटिहार स्टेशन पर चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रेल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र होने के कारण पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेल एसपी ने सिक्योरिटी कंट्रोल नंबर साझा करते हुए कुली, वेंडर, सफाईकर्मी, और रेलकर्मियों से राष्ट्रीय हित में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates