पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व राजद सांसद अली असरफ फातमी का बड़ा बयान, ओवेसी की बिहार खास कर सीमांचल में एंट्री को लेकर दिया बड़ा बयान
कटिहार/ रतन कुमार
सामाजिक न्याय और परिचर्चा कार्यक्रम के तहत सीमांचल में राजद लगातार कार्यक्रम करके जनता के बीच पहुंच रही है इसी क्रम में कटिहार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अली अशरफ फातमी असाउद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ओवैसी और बीजेपी एक प्रकार की नूरा कुश्ती (मिलिभगत) खेल रहे हैं। उनकी रणनीति पहले से तय होती है, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे को क्रमशः राजनीतिक लाभ पहुंचाने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा की एक समय था जब मैंने ओवैसी का समर्थन किया था, लेकिन उन्होंने मुझे भी धोखा दिया। उनकी राजनीतिक रणनीति बीजेपी के फायदे और नुकसान को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है। ओवैसी की योजना यह सुनिश्चित करने की होती है कि भाजपा को लाभ पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि ओवैसी बिहार में भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करना उनका मुख्य लक्ष्य है। यह बात भाजपा के भीतर के कुछ लोग भी स्वीकार करते हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि “नीतीश भारत रत्न लेकर सत्ता छोड़ दें।”
कुल मिलाकर, बिहार में समाजवाद और सेक्युलरिज्म पर विश्वास रखने वाले लोगों के लिए तेजस्वी यादव ही एकमात्र विकल्प हैं और मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं।