बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष ने किया

मोतिहारी/सोहराब आलम

मोतिहारी के पहाड़पुर में पूर्व विधायक राजेंद्र राम और नयन कुशवाहा के नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष ने किया वही तेजस्वी यादव ने भगवान बुद्ध के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया पूजा अर्चना की साथ ही बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव के विजन को भी जनता के सामने रख दिया उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि खटारा सरकार को बदल दिया जाय हमारी सरकार बनेगी तो बीपीएससी की फीस माफ करने,छात्र के आने जाने का भाड़ा देने, पेपर लीक रोकने के साथ साथ युवाओ के लिए कई योजना लागू की जाएगी हम बिहार में सरकार बनाने नही बल्कि बिहार को बनाने के लिए काम कर रहे हैं हमारी सरकार बनेगी तो बुजुर्गो दिव्यांग,महिलाओ,विधवाओं के।साथ साथ युवाओ के लिए कई योजना मिलेगी वही बुद्ध. से जुड़े Bd एक्ट को लागू करने के काम करेंगे यह देश सबका है लेकिन हमसबकी सबसे बड़ी दुश्मन मंहगाई है बेरोजगारी है इस बार की।सरकार बनने पर रोजगार और महंगाई को।कम किया जाएगा गैस सिलिंडर, बिजली बिल माफ के साथ साथ कई योजना लागू होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates