औरंगाबाद/रूपेश कुमार
औरंगाबाद शहर के धर्मशाला रोड में शगुन ज्वेलर्स में अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे सबसे पहले बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में वह धुआं गहरे काले बादलों में बदल गया और लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने शगुन ज्वेलर्स की पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना मेंलाखों का सामान जलकर राख हो गया और
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। दुकान के आसपास का क्षेत्र धुएं और आग की लपटों से घिर गया, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने दो घंटा में शकत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया