जहानाबाद में महिला से ठगी: नकली सोने के बिस्कुट के बदले ले गए गहने

जहानाबाद/संतोष कुमार

 

जहानाबाद जिले में ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नगर सेवा के ऑटो में सफर कर रही एक महिला को शातिर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया। ठगों ने नकली सोने के बिस्कुट के बहाने महिला से कीमती गहने ठग लिए।

जानकारी के अनुसार, लरसा गांव की रहने वाली अंजू देवी सोमवार को अपने बच्चे के लिए किताब खरीदने जहानाबाद शहर आई थीं। शहर जाते समय वह एक ऑटो में सवार थीं। सफर के दौरान एक अज्ञात युवक ऑटो में चढ़ा और एक सोने जैसा बिस्कुट दिखाते हुए महिला से पूछा कि क्या यह उसका है। अंजू देवी ने इससे साफ इनकार कर दिया।

थोड़ी ही देर में एक वृद्ध व्यक्ति ने ऑटो रुकवाया और यात्रियों से पूछा कि क्या किसी को सोने का बिस्कुट मिला है। उसने उस बिस्कुट की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई। सभी यात्रियों ने इंकार किया, लेकिन कुछ दूरी पर वही पहला युवक फिर आया और महिला से बातचीत करने लगा। विश्वास जीतने के बाद उसने महिला से सोने का बिस्कुट दिखाने के बहाने उनके कान की बाली और जिउतिया ले लिए।

घटना के बाद जब महिला को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ऑटो तथा आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से बातचीत या लेन-देन करने से पहले पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी ठगी की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

यह घटना लोगों के लिए एक सबक है कि सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates