पीड़ित नाबालिग आदिवासी छात्रा का मेडिकल जांच देर होने से परिजनों ने जम कर किया हंगामा, बीते चार दिन पहले नाबालिग आदिवासी छात्रा से चार युवको ने किया था सामूहिक दुष्कर्म
कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार के मनिहारी में बीते दिनों नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ चार युवको ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, हलाकि इस मामले के चारो आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया था लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पीड़िता का मेडिकल जाँच नहीं हो पाया था और उसे महिला हेल्प लाइन में रखा गया था आज पीड़ित नाबालिग को मेडिकल के लिए जब सदर अस्पताल लाया गया तो उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर हंगामा करते हुए पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया हलाकि पुलिस की माने तो पीड़िता की मानसिक और शारीरिक हालत ठीक नहीं होने से उसका मेडिकल नहीं कराया जा सका था, फिलहाल स्थानीय राजद नेता ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर शांत करवाया और पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया गया।