संतोष कुमार/ जहानाबाद
जहानाबाद दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आज जहानाबाद समाहरणालय परिसर में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने की।
इस अवसर पर डीएम ने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए टॉपर्स को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनके मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उनके विद्यालयों के शैक्षणिक माहौल, शिक्षकों की भूमिका, संसाधनों की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर प्रत्यक्ष फीडबैक भी लिया।
श्रीमती पांडेय ने बच्चों को जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारण की प्रेरणा दी और कहा कि,
“आप सभी ही भविष्य के नेता, वैज्ञानिक, शिक्षक और प्रशासक हैं। अपनी मेहनत से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन करें।”
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की भी सलाह दी।
इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों को न केवल प्रेरित करने वाला रहा, बल्कि प्रशासन और छात्रों के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम भी बना।