मोतिहारी/सोहराब आलम
मोतिहारी के सुगौली में फिर से नगर पंचायत के सफाई कर्मी अपनी समस्या को लेकर हड़ताल पर नगर वासियों ने नगर पंचायत के अधिकारी के विरोध नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर बवाल काटा अधिकारी समस्या का निदान करने के बजाय अपना झाड़ रहे पल्ला, एनजीओ को थोप रहे कार्य भार मुख्यबाजार में नये निर्माण सड़क पर गुस्साऐ सफाईकर्मियों के द्वारा कचरा को फेका गया। आम नागरिक कचड़े को गंदगी व दुग्ध से हो रहे परेशान। आए दिन सफाई कर्मी द्वारा किसी न किसी बात को लेकर हड़ताल करने पर हो जाते हैं उतारु। व्यवसायियों लोगों में काफी आक्रोश है व्यक्त। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि नगर पंचायत में गंदी राजनीति के कारण हमलोग नरकीय जिंदगी जीने पर है मजबूर है। मुख्य बाजार के व्यवसायियों ने स्थानीय प्रशासन से समस्या निदान करने की मांग की है, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व अंकुर चौधरी ने बताया कि 24 घंटा के अंदर नगर प्रशासन द्वारा समस्या निदान नहीं किया जाता है तो हमलोग मजबूर होकर जन आंदोलन करेंगे।