जहानाबाद/संतोष कुमार
जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरगांव में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के 60 वर्षीय अशोक सिंह उर्फ सरदार जी की सोते वक्त धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
परिजनों के अनुसार, अशोक सिंह रोज की तरह रात को खाना खाकर गली किनारे स्थित दलान में सोने गए थे। सुबह जब देर तक नहीं उठे तो उनकी पत्नी उन्हें जगाने गई। लेकिन जैसे ही वह दलान में पहुंचीं, रक्तरंजित शव देख चीत्कार कर उठीं। शोर सुनकर घर के बाकी सदस्य और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत हुलासगंज थाना को सूचित किया।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। घटनास्थल को सील कर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य एकत्रित कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि अशोक सिंह का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और वे रोज दलान में अकेले ही सोते थे। हत्या के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस जघन्य वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस हर संभव पहलू से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।