खरीफ महाभियान 2025 के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जहानाबाद में शारदीय (खरीफ) महाभियान 2025 के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, डीएम ने किया उद्घाटन

जहानाबाद/संतोष कुमार

शारदीय (खरीफ) महाभियान 2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल बारी नगर भवन, जहानाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर जिले के 70 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती, उचित बीज चयन, जैविक खेती के लाभ, और उर्वरक प्रबंधन से संबंधित तकनीकी जानकारियाँ दी गईं। जिला कृषि पदाधिकारी श्रीमती संभावना ने खरीफ फसलों की आधुनिक तकनीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के दौरान चयनित किसानों को जिलाधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट एवं सॉइल हेल्थ कार्ड भी वितरित किए गए। डीएम ने किसानों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर अधिक उत्पादन सुनिश्चित करें।

प्रमुख सरकारी योजनाएं जिनकी जानकारी दी गई:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तर योजना (अनुदानित दर पर)

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (DPR आधारित योजनाएं)

दलहन बीज वितरण कार्यक्रम

धान के प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना

बीज वितरण पर 50% और 80% तक अनुदान

आत्मा योजना

बागवानी योजना

भूमि संरक्षण योजना

पौधा संरक्षण योजना

राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन कार्यक्रम

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें कृषि क्षेत्र में तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates