मक्का लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा पुलिस ने ट्रैक्टर सहित आरोपी को दबोचा

पूर्णियां/मलय कुमार झा

पूर्णिया पुलिस ने मक्का लदे ट्रैक्टर लूटकांड का खुलासा किया। गौरतलब है कि हथियार से लैस बदमाशों ने 18 मई को मक्का से लदे ट्रैक्टर को लूट लिया था और ड्राइवर के मुंह में गमछी बांधकर तीन घंटे तक बंधक बना रखा था। इस घटना के संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया था। बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर बनमनखी थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में डीआईयू टीम के साथ एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि गठित पुलिस टीम ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में शामिल मुख्य आरोपी अररिया जिले के रानीगंज थाना वार्ड नंबर 12 बेलसरा निवासी रमेश यादव के पुत्र विक्की यादव को गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और घटना में शामिल अन्य बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया। आरोपी के निशान देही पर घटना में लूटे गए ट्रैक्टर को अररिया जिले के बौंसी थाना से जब्त किया गया तथा लूटे गए मक्का को बेचकर प्राप्त किए गए 90 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates