शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने बाले गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. खास कर महिलाओं को ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है. वही एक मामला अरियरी प्रखंड के कसार से सामने निकलकर आया है. जहां गांव की एक युवती से भदरथी गांव निवासी पंकज सिंह ने 3 लाख रूपया आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद पर बहाल करने के नाम पर राशि ले लिया है. यह नही आरोपी ने महिला को नियुक्ति पत्र भी दे दिया है. वहीं किसी संस्थान में काम भी करवा लिया और वेतन नहीं मिला. इस प्रकार का ठगी पंकज कुमार वर्षों से कर रहा है. कई बार बरबीघा थाना में शिकायत भी दर्ज किया गया लेकिन कारवाई नहीं हुई. जिसके कारण जालसाज का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पीड़िता किसी तरह तीन लाख रूपया दे दी लेकिन अब राशि वापसी के लिए वरीय अधिकारी से गुहार लगाने के लिए समाहरणालय का चक्कर काट रही है. लेकिन अधिकारी पीड़िता की बात नही सुन रहे है.