ट्रक में कंटेनर के भीतर लोहे के बने जनरेटर से 5733.36 लीटर विदेशी शराब चालक गिरफ्तार

पूर्णियां/मलय कुमार झा

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद तस्कर चोरी छिपे शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। पूर्णियां में एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर लगातार शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा रहा है। इसी क्रम में
ट्रक में बने कंटेनर के भीतर लोहे के बने जनरेटर में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जलालगढ़ थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब से लदा ट्रक अररिया जीरोमाइल होते हुए पूर्णिया के रास्ते भागलपुर के नवगछिया की ओर जा रही है। इस सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस पुलिस टीम ने मिश्रीनगर चौक पर वाहन जांच शुरू कर दी इस क्रम में जीरो माइल की ओर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। चालक से ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि इसमें जनरेटर है।पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो चालक ने जनरेटर के अंदर विदेशी शराब होने की बात कही इसके बाद ट्रक को थाना लाया गया। ट्रक के कंटेनर की तलाशी ली गई तो ट्रक के कंटेनर में रखा लोहे का बना जनरेटर के आकार के कंटेनर से कुल 5733.36 लीटर विदेशी शराब, एक जीपीएस, एक फास्ट टैग और चालक के पास से नकद 14770 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर पश्चिम दिल्ली नजफगढ़ जिले के छावला थाना के पपरावत निवासी नानू का पुत्र सुनील कुमार के रुप में पहचान की गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025