शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. बिहार सरकार के पर्यटन सह जिला प्रभारी मंत्री राजू सिंह आज शेखपुरा पहुंचे इस दौरान मंत्री ने दिशा की बैठक में भाग लिया. बैठक में पहुंचे मंत्री का डीएम आरिफ अहसन ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं इस बैठक में राजद विधायक विजय कुमार, जदयू बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, जिला पार्षद निर्मला कुमारी, भाजपा ने सह 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार बिन्द, जदयू के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी और डीएम डीडीसी समेत जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ और सुखाड़ पर चर्चा करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया है की जिला को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने को लेकर गिरहिंडा पहाड़ स्थित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर का विकास किया जायगा. मंत्री ने बैठक में सभी मुद्दों को देखते हुए जिला प्रशासन के कार्य पर संतोष जताया है. इस बैठक में सांसद शंभू शरण पटेल भी मौके पर मौजूद रहे. दिशा की बैठक के बाद मंत्री राजू सिंह ने गिरहिंडा पहाड़ स्थित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर का भी निरीक्षण किया और विकास किए जाने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए।