भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जहानाबाद/संतोष कुमार

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जहानाबाद शाखा परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में जागरूकता फैलाना था।शिविर का उद्घाटन शाखा प्रबंधक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “SBI सिर्फ एक बैंक ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने वाली संस्था है। रक्तदान जैसे कार्यों से हम समाज को जीवनदान देने का प्रयास करते हैं।” उन्होंने बताया कि बैंक अपने स्थापना दिवस पर हर वर्ष विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करता है और यह रक्तदान शिविर उसी कड़ी का एक हिस्सा है।रक्तदान शिविर में बैंक के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा रक्त संग्रह करने के बाद उसे स्थानीय ब्लड बैंक को सौंपा गया। शिविर में चिकित्सा दल की निगरानी में सभी स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन किया गया।इस अवसर पर शाखा के अन्य अधिकारीगण, बैंककर्मी तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। SBI की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे समाज के प्रति बैंक की सकारात्मक सोच बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025