दोस्त ही निकला दुश्मन पांच दोस्तों ने मिलकर पीटा 2 लाख 10 हजार रूपये छीनकर फरार

पूर्णियां/मलय कुमार झा

पूर्णियां में दोस्त ने ही दोस्त के रिश्ते को तार तार कर रुपया लूट लिया। जिले के कृत्यानंद नगर थाना के वनभाग के नजदीक घटना

को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है मोहम्मद जब्बार ने अपने पुत्र मोहम्मद अकमल को 2 लाख रूपये देकर गिट्टी, बालू, छड़ लाने के लिए बाजार भेजा। रुपया लेकर अपने गांव आदमपुर से बाइक से पूर्णियां आ रहा था। इस दौरान सहरसा पूर्णियां एन एच 107 पर बनभाग के पास मोहम्मद अकमल के दोस्त दानिश , राज, आशु ,जमशेद और सनामूल आलम ने उसे चारों तरफ से घेरकर लाठी, डंडा, लोहे के राॅड, ईंट से बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। पिटाई से बेहोश होकर वहीं गिर गया। इसके उपरांत सभी पांच दोस्तों ने मिलकर अकमल के पैंट के पाॅकेट से 2 लाख और दूसरे जेब से 10 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। इस क्रम में गले से चांदी का चेन भी छीन लिया। स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को जीएमसीएच में भर्ती किया गया। जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित ने कहा कि कुछ दिन पहले दानिश को उसने किस्त पर मोबाइल दिया था। इसी मामले को लेकर विवाद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही कृत्यानंद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिसिया छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025