पूर्णियां/मलय कुमार झा
ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों ने एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया इसके कारण बैंकों में ताले लटके रहे पूर्णिया जिले के पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय लाइन बाजार के पास बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। बैंक कर्मियों ने कहा कि स्टाफ की कमी से बैंक का काम प्रभावित हो रहा है और हम लोगों के ऊपर दबाव दिया जा रहा है हम लोग चाहते हैं कि बैंकों में बहाली की जाए नई श्रम कानून को रद्द किया जाए केंद्र सरकार पुराने पेंशन स्कीम लागू करें। बैंक यूनियन के जिला सचिव सुजीत सिंह ने कहा कि सरकार की तानाशाही श्रम विरोधी नीति के खिलाफ हम लोग आंदोलन कर रहे हैं बैंक में कर्मियों की कमी से ग्राहकों का समय पर काम नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया है इसे चालू किया जाए। बैंक कर्मी गौतम कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में ग्राहकों पर सरकार अनावश्यक चार्ज थोप रही है इससे लोग त्रस्त हैं इसे समाप्त किया जाए हम लोग स्टाफ की कमी से बेहतर सेवा नहीं दे पा रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है ताकि लोग इससे परेशान हो जाए और बैंकों का निजीकरण किया जाए सके।
इस मौके पर डीजीएस अविनाश गुप्ता, श्यामल दास, मृत्युंजय सहाय, आशीष आनंद, अरुणेश कुमार, श्रद्धा सुमन, शबनम, नेहा रोशन कुंदन अर्णव अमोद कुमार कलानंद यादव साजन शाह सुमन सत्यम एजीएस स्वर्ण प्रिया गौतम कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।