शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा: जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़लबीघा गाँव में एक 9 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्ची की पहचान कालू चौहान की भतीजी पिहू कुमारी के रूप में की गई है. मौसा काली चौहान ने बताया है की बच्ची उनके यहाँ अपने परिवार के साथ आई हुई थी. परिजनों ने कहा की बच्ची खेलते हुए गाँव के पश्चिम में स्थित एक तालाब की ओर चली गई. जहाँ अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गई. जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई. बाद में ज़ब ग्रामीणों को पता लगा तो बच्ची को तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उसकी जान जा चुकी थी. गाँव के मुखिया प्रतिनधी दानी चौहान ने बताया है की बच्ची के पिता सुधीर चौहान और उसकी पत्नी पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैँ. वे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैँ उन्होंने कहा की 10 दिन पहले बच्ची अपने घर रामपुर से मौसी के घर तोड़ल बीघा आई थी. सुचना मिलने के बाद परिजनों का रों-रों कर बुरा हाल है. मृत बच्ची भाई बहनो में सबसे बड़ी थी. इधर घटना की सुचना मिलते ही अरियरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बच्ची की पहचान रामपुर गाँव निवासी सुधीर चौहान की 9 वर्षीय पुत्री पिहू कुमारी के रूप में हुई है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का मांग किया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जबकि गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इसकी जानकारी देते हुए और यदि थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के सब को जब्त कर पुलिस सब इंस्पेक्टर राम प्रवेश भारती के निगरानी में हम पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.