लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मुस्तैद जवानों को मिला इनाम
किशनगंज/शशि कुमार
किशनगंज कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान और लापरवाही पर सख्ती यही संदेश लेकर किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार बीती रात औचक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने खुद मोटरसाइकिल चलाकर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लिया।आम नागरिक की तरह साधारण वेशभूषा और हेलमेट में किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने डायल 112 की गश्ती टीमों को एक-एक कर चेक किया। कई जगहों पर जब वे अचानक सामने आए, तो पुलिसकर्मी उन्हें पहचान तक नहीं पाए। निरीक्षण के दौरान उनकी सतर्क निगाहों से न तो लापरवाह कर्मी बच सके, न ही मेहनती जवानों की सराहना छूट पाई।ईआरवी -4 पर तैनात सिपाही दीपक कुमार पर ड्यूटी में लापरवाही का दोष पाया गया, जिसके चलते उनके एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया।
टाउन थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक रूपम कुमारी के द्वारा ओडी ड्यूटी पर दो घंटे की देरी किए जाने के कारण आधे दिन के वेतन की कटौती की गई।ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही कौशल्या कुमारी को मुस्तैदी और सतर्कता के लिए एक हज़ार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।एसपी सागर कुमार की यह औचक कार्यवाही जिले में पुलिसिंग को एक नई दिशा देने की पहल मानी जा रही है। इससे एक ओर जहाँ कर्मठ पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं लापरवाह अधिकारियों को समय रहते चेतावनी भी मिल जाएगी।