शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा में शराबबंदी कानून एक बार फिर चर्चे में है. आज एक ऐसी घटना घटी है जो आपको हैरान कर देगी. इस घटना ने न सिर्फ प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि शराब माफिया अब कानून को खुलेआम चुनौती दे रही है. मामला तब गरमा गया जब मजदूरी कर रहे संतोष कुमार को पप्पू कुमार नामक युवक ने शराब के नशे में बर्बरता से पीट डाला. सीमेंट उतारने के दौरान हुई मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. नशे में चूर पप्पू ने लोहे के कड़े से संतोष के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा. घायल संतोष को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं संतोष कुमार ने साफ आरोप लगाया है कि पप्पू कुमार नियमित रूप से शराब का सेवन करता है, घायल व्यक्ति की पहचान ककरार गांव के रहने वाला है,अब बड़ा सवाल यह है कि जब बिहार सरकार ने शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है, तो फिर आखिरकार ये ज़हरीली शराब कहां से और कैसे पहुंच रही है, क्या एक्साइज विभाग आंखें मूंदें बैठा है या फिर मिलीभगत का खेल चल रहा है,स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन अब भी नहीं जागा,तो शराब माफिया आम जनजीवन को यूं ही हिंसा और त्रासदी में झोंकते रहेंगे. लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले में कठोर कार्रवाई हो, ताकि शराबबंदी एक दिखावा न रह जाए, बल्कि ज़मीनी हकीकत बने.