मुंगेर में आयोजित होने बाली चिराग पासवान के नव संकल्प महासभा को लेकर प्रेस वार्ता

शेखपुरा/धीरज सिन्हा

शेखपुरा. मुंगेर में आयोजित होने बाली चिराग पासवान के नव संकल्प महासभा को लेकर शेखपुरा में राजनीती हलचल बढ़ी हुई है. कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और बड़ी से बड़ी संख्या में मुंगेर जाने की अपील की जा रही है. इसी को लेकर आज लोजपा आर कार्यालय मेहुस मोड स्थित एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता में पटना से पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह को शेखपुरा के बरबीघा का विधानसभा प्रभारी बनाया गया है. जबकि पटना से चलकर शेखपुरा पहुंचे रंजीत सिंह को शेखपुरा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. इस दौरान लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की चिराग पासवान के आहान पर आरा, राजगीर और अब मुंगेर में नव संकल्प सभा का आयोजन किया जाना है. पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में चिराग पासवान को जोरदार समर्थन मिला है. इस वार भी जो कार्यक्रम मुंगेर में आयोजित होना है. इसको लेकर तैयारी जोर सोर से की जा रही है. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया की चिराग पासवान को बहुजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इसलिए लोजपा रामबिलास की पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की इसबार शेखपुरा से इमाम गजाली और बरबीघा विधानसभा सीट पर सीमा सिंह की लोजपा से मजबूत दावेदारी है. सीट मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है. जिस तरह से शेखपुरा में इमाम गजाली और बरबीघा में भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का मेहनत है टिकट मिलना लगभग तय है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश का इंतजार है जल्द ही सबकुछ कन्फर्म कर दिया जायगा. वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की मुंगेर में इस वार चिराग पासवान बहुजन की समस्या को सुनेंगे और उसपर समाधान निकालेंगे इसलिए प्रयास शेखपुरा से बड़ी संख्या में लोगों को ले जाने के लिए अपील किया है. वहीं पटना से चलकर आये हुए विधानसभा प्रभारी रंजीत सिंह ने भी आम जनमानस से मुंगेर बड़ी संख्या में चलने का अपील किया है. इस प्रेस वार्ता के मौके पर लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, भोजपुरी अभिनेत्री सह लोजपा नेता सीमा सिंह, विजय पासवान, अरबिंद कुमार समेत दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के बाद इमाम गजाली की अगुआई में लोजपा नेताओं ने गांव की ओर निमंत्रण कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया है. और गांव-गांव जाकर न्योता देने का काम तेजी से करने में जुट गए हैं. गौरतलब हो की 19 जुलाई को लोजपा आर का मुंगेर के पोलो मैदान में नव संकल्प महासभा का आयोजित होना है जिसमे चिराग पासवान शिरकत करेंगे और जनता को सम्बोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी इस मुहीम का बड़ा महत्व माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025