पटना/श्रवण राज
बक्सर का दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल , सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी आराम से अस्पताल के अंदर आते हैं , कमरे के अंदर जाने के पहले अपने-अपने पिस्टल को कॉक करते हैं और उसके बाद कमरे के अंदर जाकर वारदात को अंजाम देते हैं और फिर आराम से कमरे के बाहर निकाल कर पांचो अपराधी फरार हो जाते हैं। मतलब साफ है की पांच की संख्या में शूटर दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा को सूट करने के लिए आए थे और अपना काम करके आराम से निकल गए । तस्वीरों में आप साफ़ दिख रहक हैं कि यह वही पांच शूटर है ,जिन्होंने चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े पटना के पारस अस्पताल में घुसकर दुर्दांत अपराधी की हत्या कर दी। अब देखना यह होगा कि पटना पुलिस इस बड़ी वारदात की गुत्थी को कैसे सुलझाती है ।