शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के साथ आसमानी बज्रपात में चार लोगों की जिंदगियां छीन ली ,अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई वज्रपात की घटनाओं में दो किसान और नानी नाती की मृत्यु हो गई है. हादसे के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. हरिहर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में एक 60 वर्षीय महिला और उसके 12 वर्ष के नाती की वज्रपात से मृत्यु हो गई है. मृतकों की पहचान कविया देवी और शिवम कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सरवन यादव की सास काव्या देवी अपने नाती के साथ बधार में मवेशी चरा रही थी. बारिश से बचने के लिए उन्होंने छाता लगाया लेकिन इस पर वज्रपात हो गया दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना महुली थाना क्षेत्र के दाउदपुरी इटावा गांव में घटी जहां 50 वर्ष और अनिल यादव की मृत्यु हो गई वे गांव के पूर्व दिशा में पधार में मवेशी चरा रहे थे तभी उनके ऊपर वज्रपात हो गई. जबकि बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटौत गांव में 55 वर्षीय किसान मुन्ना सिंह की मृत्यु वज्रपात से हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने खेत में जुताई का कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हुई और ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही संबंधित सभी थाना के थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार और मोहाली थाना अध्यक्ष जल भारत राय ने अलग-अलग टीमों के साथ कार्रवाई की है. चारों मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना की सुचना मिलते ही शेखपुरा विधायक विजय कुमार खुद अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और अपनी निगरानी में शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को प्रशासन की ओर से मिलने वाली आपदा राहत मुआबजे की प्रक्रिया शुरू कर देने की बात कही है. वहीं शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है और परिजन शव का अंतिम संस्कार करने में जुट गए हैं।