पूर्णिया/मलय झा
बिहार के विभिन्न जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है जो की अलग-अलग तिथि में ली जा रही है। आज भी परीक्षा ली गई जिसमें परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी। इसके मद्देनजर पूर्णिया में भी विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर सिपाही भर्ती परीक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए शहर के विभिन्न होटलों में संबंधित थाने की पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि होटल में बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों की जांच हो रही है। इसके अलावा होटल के रजिस्टर की भी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि 16 जुलाई से सिपाही भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई जो अगस्त महीने तक चलेगी। उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती की कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। ये टीम रात में अलग अलग होटल और लॉज में जांच करती है। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी ली जाती है। पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। ।