बिहार/श्रवण कुमार
बिहार विधान सभा मे जोरदार हंगामा हुआ बिहार मे बढ़ रहे अपराध के खिलाफ, मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के साथ-साथ बाम दल कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया माले के नेताओ ने काला पट्टी और काला कपड़ा पहन कर सदन का विरोध करते हुए कहा की चुनाव आयोग की मनमानी और तानासाह रवैया बर्दास्त नही करेंगे और सदन को नही चलने देंगे।